आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

Aloo aur suji ka nasta:यह नास्ता रेसिपी बहुत ही स्वादिस्ट और इसे बनाना भी आसान है अपने घर पर एक बार बनाए बच्चों से बड़ों तक सब आपकी तारीफ न करके रह नही पाएंगे यह नास्ता आलू, सूजी, दही से बन जाता है चलिए आज की यह नास्ता रेसिपी बनाने की विधि बता देता हूँ |

Aloo aur suji ka nasta:बनाने की सामग्री

  • 2 आलू
  • 1 कटोरी सूजी
  • 1/2 कटोरी ताजा दही
  • 1/4 चम्मच जीरा
  • 4-5 चम्मच तेल
  • थोडा सा काली मिर्च कुटी हुई
  • स्वादनुसार नमक
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • आधा चम्मच ईनो

बनाने की विधि:Aloo aur suji ka nasta

आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

2 आलू को सबसे पहले छिल कर ग्रेटर पर घिस लीजिए और 2-3 बार अच्छे से धो कर रख दें |

आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

उसके बाद 1 कटोरी सूजी में 1/2 कटोरी ताजा दही, 2 चम्मच तेल मिला कर पीस लीजिए और एक बर्तन में निकाल लीजिए |

आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

अब पीसी हुई बैटर में घिसी हुई आलू, 1/4 चम्मच जीरा, थोडा सा काली मिर्च कुटी हुई , 2 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ और स्वादनुसार नमक डालकर अच्छे से मिला लीजिए |

उसके बाद आधा चम्मच ईनो भी डाल दें उसी बैटर में और थोडा सा पानी डाल कर फिर से बैटर को घोल लीजिए |

आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

अब तवा गरम कर लीजिए और 1 चम्मच तेल लगा लीजिए उसके बाद बैटर को चम्मच की सहायता से डाल कर गोल आकार में बना लीजिए और गैस को कम करके पकने दें |

आलू और सूजी का नाश्ता | Aloo aur suji ka nasta

जैसे ही एक तरफ अच्छे से पक जाए उसके बाद पलट लीजिए और अच्छे से पकने दें |

सर्व करने की विधि:

पकने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए और अपने हिसाब से जैसे भी आकार में काट कर टोमेटो केचुप के साथ परोसे और सर्व करें |

Leave a comment