1 अंडे और 1 आलू से ऐसे बनाये नास्ता, बनेगा बहुत टेस्टी | ande or aloo ki nasta recipe

ande or aloo ki nasta recipe: सुबह सुबह 1 अंडे और 1 आलू की ऐसा नास्ता बनाये बहुत ही टेस्टी बनता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है यह नास्ता रेसिपी अंडे, आलू और मैदा से बन जाता है चलिए जल्दी से नास्ता बनाने की विधि बता देता हूँ |

ande or aloo ki nasta recipe: बनाने के लिए सामग्री

  • 1 अंडे
  • 1 आलू
  • 2 चम्मच मैदा
  • 1 चम्मच तेल
  • नमक स्वादनुसार
  • 2-3 चम्मच पानी

बनाने की विधि:ande or aloo ki nasta recipe

ande or aloo ki nasta recipe

सबसे पहले 1 आलू को अच्छे से छिल कर पतला पतला बारीक काट लीजिए और अच्छे से धो कर पानी से निकाल लीजिए और एक कटोरी में रख दें |

उसके बाद उसके उपर 1 अंडे फोड़ कर डाल दें साथ ही 2 चम्मच मैदा और नमक स्वादनुसार |

ande or aloo ki nasta recipe

उसके बाद 2-3 चम्मच पानी डाल कर अच्छे से मिला लीजिए |
उसके बाद तवा गरम कर लीजिए और 1 चम्मच तेल लगा लीजिए और मिश्रण को डाल दें |

मिश्रण को डालने के बाद चम्मच की सहायता से गोल आकार में बना लीजिए ध्यान रहे ज्यादा मोटा न रखे |

उसके बाद गैस कम करके 3-4 मिनट ढक कर पकने दें |

ande or aloo ki nasta recipe

3-4 मिनट जैसे ही पक जाए उसके बाद पलट लीजिए और दूसरी तरफ भी अच्छे से 2-3 मिनट पकने दें |

Read More:Chana Dal Ki Nasta Recipe

सर्व करने की विधि:

नास्ता पकने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए और काट लीजिए अपने तरीके से उसके बाद टोमेटो केचुप या चटनी के साथ परोसे और गरमा गरम सर्व करें |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको आलू और अंडे की बहुत टेस्टी नास्ता बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप इमेज के साथ बताया है जिसे पढकर और देखकर आसानी से यह नास्ता बना सकते है और आज की रेसिपी कैसी लगी कमेंट करके बताइएगा |

Leave a comment