ऐसे बनाये कोल्ड कॉफी, जिसे पीने के बाद, दोबारा से बनाने का मन करेगा | Best cold coffee recipe in hindi

Best cold coffee recipe:कोल्ड कॉफी तरह तरह का बनाया जाता है लेकिन गर्मियों में अच्छी cold coffee पीने का मन करे तो हमारे इस नया और आसान कोल्ड कॉफी एक बार बना कर देखें बार बार बनाने का मन करेगा चलिए आज की कोल्ड कॉफी बनाने की विधि बता देता हूँ |

आवश्यक सामग्री:Best cold coffee recipe

  • 2 चम्मच कॉफी
  • 1 ग्लास गरम पानी
  • 4-5 बर्फ के टुकड़े
  • 1 चम्मच चॉकलेट
  • 2 चम्मच चीनी
  • 1 ग्लास दूध
  • 1 चम्मच वनीला आइसक्रीम ( Optional )

बनाने की विधि:Best cold coffee recipe

  1. कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफी निकाल लीजिए |
  2. उसके बाद कॉफी में 1 ग्लास गरम पानी डाल दें और अच्छे से मिला दें और रख दें |
  3. उसके बाद मिक्सी में 4-5 बर्फ के टुकड़े डाल दें साथ ही 1 चम्मच चॉकलेट, 2 चम्मच चीनी, 1 चम्मच वनीला आइसक्रीम , 1 ग्लास दूध और गरम पानी में मिला हुआ कॉफी भी डाल दें और 1 मिनट तक अच्छे से ब्लेंड कर लीजिए |

 

READ MORE : Five star hotel ki chai recipe

सर्व करने की विधि:

सबसे पहले मिक्सी से ग्लास में निकाल लीजिए और उपर से थोडा थोडा सा कॉफी डाल दें और जल्दी से सर्व करें |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको cold coffee की सबसे आसान और स्वादिस्ट coffee रेसिपी स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे पढ़कर आसानी से Best cold coffee recipe बना सकते हैं और कॉफी कैसी लगी कमेंट करके बताइएगा |

 

Leave a comment