Dum aloo recipe in hindi – दुम आलू बनाने के तरीका

Dum aloo recipe in hindi:आलू की बहुत तरह की रेसिपी बनाया जाता है ऐसा ही एक स्वादिस्ट रेसिपी है दुम आलू चलिए दुम आलू बनाने की विधि बता देता हूँ |

Dum aloo recipe:बनाने के लिए सामग्री

  • 500 ग्राम आलू
  • सुखी लाल मिर्च
  • तेज पता
  • डाल चीनी
  • इलाइची
  • 1 चम्मच मलाई
  • 1 कटा हुआ प्याज

पिसा हुआ मसाला सामग्री

  • थोड़ा सा अदरक , लहसुन , हरी मिर्च
  • 1 चम्मच धनिया , आधा चम्मच जीरा
  • 1 टोमेटो ( टोमेटो को अलग से पिसा दें )

सुखा मसाला सामग्री

हल्दी पाउडर , मिर्च पाउडर , कसूरी मिठी

Dum aloo recipe:दुम बनाने की विधि

Dum aloo recipe in hindi

सबसे पहले एक बर्तन में पानी गरम कर लीजिए और आलू को अच्छे से उबाल लीजिए पानी में थोड़ा सा नमक डाल के उसके बाद आलू का चिल्का को उतार दें और एक बर्तन में रख दें |

Dum aloo recipe in hindi

अब आलू को अच्छे से लाल होने तक तेल में तल दें |

Dum aloo recipe in hindi

अब मसाला पीस लीजिए थोड़ा सा अदरक , लहसुन  , हरी मिर्च 1 चम्मच धनिया , आधा चम्मच जीरा और 1 टोमेटो को अलग से पिस दें |

Dum aloo recipe in hindi

उसके बाद कढ़ाई पर सरसों का तेल डाल दें तेल जैसे ही गरम हो जाए तो सुखी लाल मिर्च, तेज पता, डाल चीनी और इलाइची, डाल दें |

उसके बाद 1 कटा हुआ प्याज डाल के थोड़ा सा भूनें जैसे ही प्याज लाल होजाए उसके बाद पिसा हुआ मसाला डाल दें उसके बाद पिसा हुआ टोमेटो को भी डाल दें |

उसके बाद सारे सुखा मसाला डाल दें मसाला में हल्दी पाउडर , मिर्च पाउडर , कसूरी मिठी |

Dum aloo recipe in hindi

अब मसला डालने के बाद थोड़ा सा पानी डाल दें और 1 चम्मच मलाई भी डाल दें |

उसके बाद थोड़ा सा गरम मसला भी डाल दें उसके बाद एक या आधा ग्लास पानी डाले उसके 1-2 मिनट के बाद आलू डाल दें और आलू डालने के बाद 5 -10 मिनट तक अच्छे से पकने दें उसके बाद आपके दुम आलू त्यार है |

Dum aloo recipe in hindi

सर्व करने की विधि:

दुम आलू को सबसे पहले एक प्लेट में निकाल लीजिए और रोटी, चावल, पराठे के साथ गरमा गरम सर्व करें |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको dum aloo recipe hindi में स्टेप बाय स्टेप इमेज के साथ बताया है जिसे पढ़कर और देख कर  आसानी से dum aloo बना सकते हैं और आज की यह रेसिपी कैसी लगी कमेंट करके बताइएगा |

Leave a comment