Easy bread pakora recipe hindi – ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

Easy bread pakora recipe hindi – बहुत तरह के ब्रेड पकोड़ा बनाते है लेकिन आज जो ब्रेड पकोड़ा रेसिपी बनाने की विधि बताऊंगा इसे बनाना बहुत ही आसान है और बहुत स्वादिस्ट बनेगा यह रेसिपी ब्रेड, बेसन ,प्याज, आलू और कुछ मसालों से बन जाता है चलिए ब्रेड पकोड़ा बनाने की आसान विधि बता देता हूँ |

Bread pakora recipe:बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन 100 ग्राम
  • 2-3 ब्रेड
  • 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  • 1 आलू छोटा छोटा बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादनुसार
  • तेल ब्रेड तलने के लिए
  • 1 कप पानी

Bread pakora recipe:बनाने की विधि

Easy bread pakora recipe hindi - ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

सबसे पहले आलू और प्याज को बारीक काट लीजिए और ब्रेड को भी काट लीजिए उसके बाद सारे मसालों को एक जगह रख लीजिए |

Easy bread pakora recipe hindi - ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

अब एक कटोरी में बेसन डाल दें उसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटा हुआ आलू, अदरक पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादनुसार सब डाल के मिला लीजिए उसके बाद 1 कप पानी डालके घोल लीजिए |

Easy bread pakora recipe hindi - ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

अब गैस पर कढ़ाई रख के तेल गरम कर लीजिए जैसे ही तेल गरम हो जाए घोले हुए बेसन में ब्रेड को डूबा डूबा के तेल में ब्रेड को डाल कर अच्छे से तल लीजिए |

ध्यान रहे गैस कम करके ही तले |

Easy bread pakora recipe hindi - ब्रेड पकोड़ा बनाने की विधि हिंदी में

सर्व करने की विधि:

अब आपके ब्रेड पकोड़ा तयार है प्लेट में निकाल लीजिए और हरी चटनी या टोमैटो केचुप के साथ परोसे और गरमा गरम सर्व करें |

Leave a comment