Egg Ubalne Ka Tarika – एग उबालने का सही तरिका

Egg Ubalne Ka Tarika – दोस्तों बहुत सारे लोगों को पता नही होता है की Egg Ubalne Ka Tarika क्या है और सही तरिका क्या है आज में आप सभी को Egg उबालने का सही तरिका बताऊंगा चलिए जल्दी से बता देता हूँ |

Egg Ubalne Ka Tarika - एग उबालने का सही तरिका

दोस्तों ध्यान रहे अंडे को एक साथ ठंडे पानी में न उबालें पानी गरम होने के बाद ही अंडे डाले इसे अंडे अच्छे से पक जाता हैं और चिल्का हटाने में भी आसानी होता है |

Egg Ubalne Ka Tarika:अंडे उबालने की विधि

दोस्तों अंडे उबालने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गरम कर लीजिए उसके बाद जैसे ही पानी गरम हो जाए एक उबाल आने के बाद एक छोटा चम्मच नमक और अंडे डाल दीजिए और ढक लीजिए |

अब आपको गैस को कम करके 10-20 मिनट तक उबाले |

उसके बाद गरम पानी से अंडे को निकाल कर एक बर्तन में ठंडे पानी में अंडे को 10 मिनट के लिए रख दें |

जैसे ही ठंडे पानी में 10 मिनट हो जाने के बाद एक एक करके सारे अंडे का चिल्का उतार लीजिए |

अब देखना अंडे से कितना आसानी से चिल्का उतर जायेगा |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको अंडे उबालने की विधि स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे पढकर आसानी से उबाल सकते हैं और आज की Egg Ubalne Ka Tarika कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइएगा |

 

Leave a comment