फाइव स्टार होटल की जैसी चाय अपने घर पर बनाये, आसान और नया तरीका | five star hotel ki chai recipe

five star hotel ki chai recipe:घर पर होटल जैसे चाय बनाना है आसान आजमाए यह नया तरीका जिसे चाय बनेगा सबसे अनोखा और इसे एक बार पीने के बाद बार बनाने का मन करेगा चलिए आज की रेसिपी बनाने की विधि बता देता हूँ |

आवश्यक सामग्री:five star hotel ki chai recipe

  • 1 कप पानी
  • 1 कप दूध
  • 1 चम्मच चाय पत्ती
  • 2-3 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच मिल्क पाउडर
  • आधा इंच अदरक
  • 2-3 इलायची
  • 2-3 कालि मिर्च

five star hotel ki chai recipe:बनाने की विधि

सबसे पहले आधा इंच अदरक, 2-3 इलायची और 2-3 कालि मिर्च को अच्छे तरीके से कुट लीजिए |

गैस में बर्तन रख के 1 कप पानी गरम कर दें और पानी में उबाल आने दें |

उबाल आने के बाद डाल दें कुटी हुई अदरक, इलायची, कालि मिर्च और साथ ही 1 चम्मच चाय पत्ती डाल दें उसके बाद इसे 3-4 मिनट के लिए गैस कम करके पकने दें |

3-4 मिनट के बाद 2-3 चम्मच चीनी डाल दें और अच्छे से मिला लीजिए और इसे भी 2 मिनट के लिए पकने दें |

उसके बाद 1 कप दूध डाल दें और मिला लीजिए और दूध को भी 3-4 मिनट पकने दें |

3-4 मिनट दूध पकने के बाद एक कटोरी में थोडा सा पानी निकाल लीजिए और 1 चम्मच मिल्क पाउडर डाल दें और अच्छे से घोल कर मिला लीजिए |

उसके बाद घोले हुए मिल्क पाउडर को डालकर अच्छे से मिला लीजिए और इसे 5-6 मिनट गैस कम करके पका लीजिए उसके बाद आपके चाय त्यार है |

READ MORE:Herbal tea recipes in hindi

निष्कर्ष:

आज हमने आपको five star hotel ki chai recipe हिंदी में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे पढ़कर आसानी से बना सकते हैं और आज की यह चाय रेसिपी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा |

Leave a comment