लौकी के कुरकुरे और टेस्टी पकौड़े , लाजवाब स्वाद , ऐसे बनाये | Lauki pakode recipe in hindi

Lauki pakode recipe:सुबह सुबह कुरकुरे और टेस्टी नास्ता खाने का मन करे तो एक बार लौकी के पकौड़े बना कर देखे बहुत ही टेस्टी बनता है यह रेसिपी लौकी, बेसन और कुछ मसालों से बन जाता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है चलिए आज की यह रेसिपी बनाने की विधि बता देता हूँ |

Lauki pakode recipe:आवश्यक सामग्री

  • 1 कप बेसन
  • 100-200 ग्राम लौकी
  • 1-2 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • थोडा सा धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  • 2-3 चम्मच चावल का आटा
  • स्वादनुसार नमक
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • जीरा और कालि मिर्च की पाउडर
  • 1-2 इंच अदरक बारीक कटा हुआ

बनाने की विधि:Lauki pakode recipe

Lauki pakode recipe

सबसे पहले लौकी को अच्छे से छिल लीजिए और बारीक काट लीजिए या ग्रेटर में कद्दूकस कर लीजिए |

Lauki pakode recipe

उसके बाद लौकी में 1 कप बेसन, 1-2 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, थोडा सा धनिया पत्ता बारीक कटा हुआ, 2-3 चम्मच चावल का आटा, स्वादनुसार नमक, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, जीरा और कालि मिर्च की पाउडर और 1-2 इंच अदरक बारीक कटा हुआ डालकर अच्छे से मिला लीजिए |

Lauki pakode recipe

उसके बाद हाथ से अच्छे से मिलाये अगर मिश्रण सुखा सुखा लगे तो थोडा सा पानी डाल दें और मिला लीजिए |

Lauki pakode recipe

अब गैस पर कढाई रख कर तेल गरम कर लीजिए और नास्टे की मिश्रण को छोटे छोटे गोल गोल आकार में डाल दें |

उसके बाद अच्छे से लाल होने तक तल लीजिए उसके बाद कढाई से निकाल कर एक प्लेट में रख लीजिए |

        READ MORE:Sooji appe recipe Hindi

सर्व करने की विधि:

अब आपके लौकी की पकौड़े को चाय या चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें कियू की पकौड़े को ठंडा होने के बाद खाने से मजा नही आता है पकौड़े को गरमा गरम खाने से बहुत स्वादिस्ट लगता है |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको Lauki pakode recipe hindi में बताया है जिसे पढ़कर और देखकर आसानी से लौकी के पकौड़े बना सकते है और आज की यह pakode रेसिपी कैसी लगी कमेंट करके बताइएगा |

Leave a comment