Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe – सूजी का ढोकला को सुबह के नास्टे में बनाया जाता है और बहुत ही आसान व्यंजन है यह रेसिपी सूजी और दही से बनाते हैं साथ ही हरी मिर्च, अदरक, सरसों, तिल,कढ़ी पत्ता को तड़के में उपयोग किया जाता है चलिए ढोकला बनाने की विधि बता देता हूँ |

Suji Ka Dhokla:बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप दही
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 कप सूजी 200-300 ग्राम
  • 3 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच इनो
  • 2-4 चम्मच तेल
  • 2 हरी मिर्च कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच सरसों
  • 5-6 कढ़ी पत्ता
  • तिल एक चम्मच
  • पानी

Suji Ka Dhokla:बनाने की विधि

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

सबसे पहले दही के साथ 1 हरी मिर्च और 1 छोटा चम्मच अदरक को साथ में पीस लीजिए |

उसके बाद एक बर्तन में सूजी निकाल कर दही डाल दें और मिला लीजिए अब थोड़ा सा पानी भी मिला लीजिए और घोल लीजिए |

ध्यान रहे ज्यादा पतला या गाढ़ा न घोले |

अब सूजी को फूलने के लिए 8-10 मिनट के लिए रख दें |

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

अब गैस के उपर कोई सा भी कढाई रख कर पानी गरम कर लीजिए जिस से ढोकला बनाने वाला बर्तन अच्छे से रखा जा सके |

उसके बाद उसके उपर स्टैंड रख कर ढक लीजिए और गरम होने के लिए छोड़ दें |

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

अब 8-10 मिनट होने बाद घोले हुए बैटर को निकाल कर 3 चम्मच नमक ( स्वादनुसार ) , 1 चम्मच इनो, 1 चम्मच पानी डाल कर मिला लीजिए |

अब थाली या कोई भी बर्तन लीजिए और तेल लगाकर घोले हुए बैटर को भर लीजिए |

अब पानी गरम हो चुका होगा अब स्टैंड के उपर बैटर की थाली को रख दें और ढक लीजिए |

अब ढोकला को 15-20 मिनट तक अच्छे से भाप लीजिए |

उसके बाद 15-20 मिनट के बाद चाकू के सहायता से चेक करें |

अब ढोकला अच्छे से त्यार हो जाए तो निकाल लीजिए और ठंडा होने के लिए रख दें |

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

अब तड़का बनाने के लिए छोटा सा कढाई पर 2 चम्मच तेल गरम कर लीजिए |

तेल जैसे ही गरम हो जाए , 1 छोटा चम्मच सरसों, 5-6 कढ़ी पत्ता,2 हरी मिर्च कटा हुआ,तिल एक चम्मच डाल के तड़का बना लीजिए |

Suji Ka Dhokla in Hindi Recipe सूजी का ढोकला बनाने की रेसिपी

अब ढोकला के उपर तड़का डाल लीजिए और चाकू के सहायता से काट लीजिए चारों ओर से |

सर्व करने की विधि:

उसके बाद हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोसें और सर्व करें |

Leave a comment